Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडदहेज हत्या के 02 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया

दहेज हत्या के 02 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया

आप को बता दे

महिला अपराधों के प्रति सजग दून पुलिस

थाना डोईवाला पर वादी हर सिंह पुत्र गोपाल सिंह, निवासी ग्राम पापतोली, पो0 भरनौ, थाना थैलीसैण, पौडी गढवाल द्वारा दिनांक 05.07.2024 को प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 04.07.2024 को डोईवाला व कांसरो स्टेशन के मध्य के बीच रेलवे ट्रेक पर उनकी पुत्री मृतका पूजा नेगी पत्नी विरेन्द्र सिंह नेगी, निवासी शिव विहार चांदमारी डोईवाला, देहरादून, उम्र-23 वर्ष द्वारा ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली गयी है, मृतका पूजा नेगी का विवाह विरेन्द्र नेगी के साथ दिनांक 17.11.2023 को हुआ था तथा पति विरेन्द्र नेगी, सास कुँवारी देवी, ससुर मंगल सिंह व जेठ सभी निवासीगण चाँदमारी, डोईवाला देहरादून द्वारा वादी की पुत्री को दहेज की माँग कर प्रताडित किया जा रहा था, ससुराल पक्ष की प्रताडना से उत्प्रेरित होकर उनकी पुत्री द्वारा आत्महत्या की गयी है। वादी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0स0 211/24 धारा 80(2)/61(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा क्षेत्राधिकारी डोईवाला/विवेचक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुक्रम मे थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 04.08.2024 को अभियुक्तगण (1)-विरेन्द्र नेगी (मृतका का पति) पुत्र मंगल सिंह उम्र-35 वर्ष (2)-मंगल सिंह (मृतका का ससुर) पुत्र स्व0श्री लाल सिंह नेगी उम्र-64 वर्ष निवासीगण शिव विहार वार्ड न0-18 थाना डोईवाला देहरादून को उनके आवास चाँदमारी से गिरफ्तार कर किया गया।

पुलिस टीम

(1)- क्षेत्राधिकारी डोईवाला अभिनय चौधरी
(2)- उ0नि0 मुकेश डिमरी
(3)- हे0का0 सुधीर सैनी
(4)- कानि0 अनुज कुमार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments