पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
आपको बता दें
विगत दिनों देहरादून झाजरा रेंज अन्तर्गत हरे वृक्षों का अवैध पातन कर ज़मीन में दफ़न करने का गंभीर प्रकरण सामने आया जिसके चलते वन विभाग की छवि काफी धूमिल हुई , उक्त घटना पिछले वर्ष 2023 की बताई जा रही है विभागीय सांठ गांठ बिना इतना बड़ा प्रकरण होना संभव नहीं ,जैसा होता आया है की कार्यवाही की आंच में हमेशा छोटे कर्मचारी को ही झुलसना पढ़ता है इस कार्यवाही में भी यहीं हुआ ,हालांकि प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नीरज कुमार ने स्पष्ट किया है की जांच चल रही है जिसके आदेश सहायक वनसंरक्षक को दी गई है जल्द ही पूरे मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है ,
आपको बता दे प्रभागीय वन अधिकारी द्वारा इस मामले को बड़े गंभीरता से लिया जा रहा है