आप को बता दे
नवनीत पाण्डेय, जिलाधिकारी चम्पावत तथा अजय गणपति पुलिस अधीक्षक चम्पावत सहित अन्य अधिकारियो/कर्मचारीगणों द्वारा दी गयी कारगिल युद्ध के अमर वीर शहीदो को श्रद्धांजलि

बनबसा क्षेत्रान्तर्गत भी दी गयी कारगिल युद्ध के अमर वीर शहीदो को श्रद्धांजलि
आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जनपद चंपावत में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र गोरलचोड़ में नवनीत पाण्डेय, जिलाधिकारी चंपावत, अजय गणपित, पुलिस अधीक्षक चंपावत व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना से लोहा लेते हुए शहीद हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत द्वारा उपस्थित सभी स्कूली छात्र-छात्राओ तथा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए सदैव नशे से दूर रहते हुए कारगिल शहीदों को सच्ची श्रद्धान्जली देने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताऐ करायी गयी जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत भी दी गयी अमर शहीदों को श्रद्धान्जली-
इस अवसर पर थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचपकरिया, थाना बनबसा निवासी अमर शहीद नायक खीम सिंह कुंवर 9 पैरा कमांडो, ग्राम चंदनी निवासी, शहीद सिपाही प्रेम चंद, कुमाऊ रेजीमेंट तथा कारगिल शहीदो की स्मृति में शिवराज सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी महोदय टनकपुर एवं श्री लक्ष्मण सिंह, थानाध्यक्ष बनबसा द्वारा अमर शहीदो की प्रतिमा में पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।



