आप को बता दे
पिथौरागढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘नटवरलाल’
थाना गंगोलीहाट पुलिस ने आरोपी को हल्द्वानी से धर दबोचा
एस0पी0 रेखा यादव के कुशल नेतृत्व में एवं सी0ओ0 परवेज अली के पर्यवेक्षण में साइबर ठगी/ धोखाधड़ी के अपराधियों पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कड़ा प्रहार किया जा रहा है ।
थाना गंगोलीहाट क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी थी कि भूपेन्द्र सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी दुर्गा पुरी कालोनी गोमतीनगर लखनऊ उ0प्र0 द्वारा उनके पुत्र की नौकरी लगाने के नाम पर 2,80,000/-रूपये की धोखाधड़ी की है । अभियुक्त द्वारा शिकायतकर्ता को किसान इन्टर लालेज सिक्टाह महुली सन्त कबीर नगर उ0प्र0 का नियुक्ति पत्र भी दिया था । जब शिकायतकर्ता उक्त पते पर पहुँचा तब उसे ज्ञात हुआ कि वह नियुक्ति पत्र फर्जी है तथा वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया है ।
उक्त अभियुक्त के विरूद्ध 17 मार्च 2024 को थाना गंगोलीहाट में धारा 420/467/468/471 भा.द.वि. के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त उक्त मुकदमें में वांछित चल रहा था । विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि आरोपी द्वारा एक अन्य व्यक्ति से भी 4,30,000/-रूपये की धोखाधड़ी की थी । अभियुक्त युवाओं को झांसे में लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर पैसों की धोखाधड़ी करने का आदी हो गया था । इससे पहले किसी अन्य को अपना शिकार बनाता, थानाध्यक्ष गंगोलीहाट श्री हीरा सिंह डांगी व प्रभारी सर्विलांस/एस.ओ.जी. मनोज पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा आपसी समन्वय बनाकर कार्य करते हुए, अथक प्रयासों से उक्त अभियुक्त को सर्विलांस की मदद से हल्द्वानी जनपद नैनीताल से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम- अपर उ0नि0 नरेन्द्र पाठक, हे0 का0 राजेन्द्र चन्द्र, का0 विनोद जोशी, का0 श्रृवण कुमार, का0 कमल तुलेरा- सर्विलांस सैल, का0 विपिन ओली- साइबर सैल ।



