आप को बता दे
दिनांक -25-07-2024 को राजकीय इंटर कॉलेज लम्बगांव में माननीय जिला जज महोदय टिहरी गढवाल की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की गोष्टी/कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे जिला जज, अपर जिला जज , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , उप जिला मजिस्ट्रेट प्रताप नगर, थानाध्यक्ष लम्बगांव द्वारा प्रतिभाग किया गया उक्त गोष्ठी मे थाना क्षेत्र के दूर दराज के गांव व कस्बा लम्बगांव के व्यक्तियों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया उक्त गोष्ठी में भारत में लागू किये गये नए कानूनो, साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराधो, के संबंध में आम जनमानस को जानकारी दी गयी थाना अध्यक्ष लम्बगांव श्री शांति प्रसाद चमोली द्वारा भी आम जनता को साइबर के अपराधों तथा उनसे बचाव के उपायो के संबंध में जानकारी दी गई




