Monday, December 29, 2025
Google search engine
HomeBlogशराब तस्करो के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी ...

शराब तस्करो के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी 26 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब के साथ 01 शराब तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

शराब तस्करो के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी

26 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब के साथ 01 शराब तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त कोतवाली ऋषिकेश का है हिस्ट्रीशीटर, जिसके विरुद्ध गैंगेस्टर/ गुंडा एक्ट, एनडीपीएस तथा आबकारी अधिनियम के लगभग 04 दर्जन अभियोग है पंजीकृत

आपको बता दें 

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का अभियोग भी पंजीकृत है, जिसमें वह जमानत पर चल रहा है। अभियुक्त की बेल कैंसिलेशन के साथ-साथ उसके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित कर उसके जब्ती करण की कार्रवाई भी की जाएगी :- एसएसपी देहरादून

कोतवाली ऋषिकेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में दिनांक 5 जनवरी 2024 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर गली नंबर 21 चंद्रभागा में एक व्यक्ति के कब्जे से 13 पेटी अंग्रेजी शराब व 13 पेटी देशी शराब सहित कुल 26 पेटी अवैध शराब बरामद की गई, अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त कोतवाली ऋषिकेश का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कई अभियोग पंजीकृत है।

नाम पता अभियुक्त

गुरु चरण उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 सुभाष निवासी मकान नंबर 01, गली नंबर 18, चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश

बरामदगी विवरण
1- 13 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की
2- 13 पेटी देशी शराब जाफरान

आपराधिक इतिहास

1- मु0अ0सँ0 – 44/94 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
2- मु0अ0सँ0 – 533/95 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
3- मु0अ0सँ0 – 458/96 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
4-मु0अ0सँ0 – 100/97 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
5- मु0अ0सँ0 – 202/97 धारा 110 CRPC, थाना ऋषिकेश
6- मु0अ0सँ0 – 47/98 धारा 08/20 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
7- मु0अ0सँ0 – 139/98 धारा 3(1) गुंडा अधिनियम, थाना ऋषिकेश
8- मु0अ0सँ0 – 391/98 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
9- मु0अ0सँ0 – 475/99 धारा 08/20 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
10- मु0अ0सँ0 – 336/2000 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
11- मु0अ0सँ0 – 467/2000 08/20 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
12- मु0अ0सँ0 – 431/01 धारा 307/504/323/506 भादवि थाना ऋषिकेश
13- मु0अ0सँ0 – 471/01 धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना ऋषिकेश
14- मु0अ0सँ0 – 569/01 धारा 08/20 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
15- मु0अ0सँ0 – 175/02 धारा 3(1) गुंडा Act, थाना ऋषिकेश
16- मु0अ0सँ0 – 335/04 धारा 25/4 आर्म्स Act, थाना ऋषिकेश
17- मु0अ0सँ0 – 180/05, धारा 08/20 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
18- मु0अ0सँ0 – 464/05, धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
19- मु0अ0सँ0 – 325/06 धारा 08/18 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
20- मु0अ0सँ0 – 462/07 धारा 3(1) गुंडा Act, थाना ऋषिकेश
21- मु0अ0सँ0 – 483/07 धारा 27 A NDPS Act, थाना ऋषिकेश
22- मु0अ0सँ0 – 485/07 धारा 08/20 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
23- मु0अ0सँ0 – 487/07, धारा 2/3 गैंगस्टर Act, थाना ऋषिकेश
24- मु0अ0सँ0 – 102/09, धारा 08/18 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
25- मु0अ0सँ0 – 581/09, धारा 3(1) गुंडा Act, थाना ऋषिकेश
26- मु0अ0सँ0 – 594/09, धारा 08/20 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
27- मु0अ0सँ0 – 575/10, धारा 08/16 NDPS Act, थाना मुनिकीरेती, टिहरी
28- मु0अ0सँ0 – 310/11, धारा 08/20 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
29- मु0अ0सँ0 – 111/12, धारा 457/380/411 भादवि, थाना ऋषिकेश
30- मु0अ0सँ0 – 231/14, धारा 08/18 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
31- मु0अ0सँ0 – 390/14, धारा 3(1) गुंडा Act, थाना ऋषिकेश
32- मु0अ0सँ0 – 508/16, धारा 60(1)(a)/72(2) आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
33- मु0अ0सँ0 – 574/16, धारा 60(1)(a)/72(2) आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
34- मु0अ0सँ0 – 03/17, धारा 60(1)(a)/72(2) आबकारी अधिनियम, , थाना ऋषिकेश
35- मु0अ0सँ0 – 29/17, धारा 3(1) गुंडा Act, थाना ऋषिकेश
36- मु0अ0सँ0 -40/17, धारा 60(1)(a) आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
37- मु0अ0सँ0 – 419/17, धारा 60(1)(a) आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
38- मु0अ0सँ0 – 448/18, धारा 08/20 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
39- मु0अ0सँ0 -125/20, धारा 60(1)(a)/72(2) आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
40- मु0अ0सँ0 – 239/20, धारा 147/323/504/506 भादवि, थाना ऋषिकेश
41- मु0अ0सँ0 – 310/22, धारा 60(1)(a) आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
42- मु0अ0सँ0 – 646/22, धारा 08/21/29 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
43- मु0अ0सँ0 – 657/22, धारा 08/21/29 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
44- मु0अ0सँ0 – 39/23, धारा 2/3 गैंगस्टर Act, थाना ऋषिकेश
45- मु0अ0सँ0 – 07/24, धारा 60(1)(a) आबकारी अधिनियम, , थाना ऋषिकेश

पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक मयंक त्यागी, चौकी प्रभारी आईएसबीटी ऋषिकेश
2-उप निरीक्षक विनोद कुमार, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट
3-अपर उप निरीक्षक राजकुमार
4-कांस्टेबल दिनेश मेहर
5-कांस्टेबल विकास
6-कांस्टेबल कुलदीप
7-कांस्टेबल अभिषेक
8-कांस्टेबल तेज सिंह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments