पूरी न्यूज़ देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें👇
उत्तरकाशी – आस्था व प्रकृति से जुड़ा हुआ उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला !जिसे प्रत्येक वर्ष सावन मास के प्रारंभ में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ।
इसी क्रम में आज शनिवार को उत्तरकाशी जिले के धरासू वन रेंज मैं बड़े उत्साह के साथ मनाया गया !
जिसमे 500 से अधिक फलदार व चारा –पत्ती के अनेक प्रजाति के वृक्षों को रोपित किया गया! तथा 11वन पंचायतों में 200 से अधिक पौधो का रोपण किया साथ ही रोपे गए पौधो की सुरक्षा के लिए संकल्प भी लिया गया!
इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी नागेंद्र सिंह रावत ने जन संदेश में कहा की सभी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें व पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका अदा करे!
इस क्रम में नर्सरी इंचार्ज हुकुम सिंह नेगी ने पूर्ण रूप से नर्सरी में मौजूद सभी प्रजाति के पौधों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी! व उनके फायदों के बारे में भी अवगत करवाया!
वृक्षारोपण को बढ़ावा देते हुए उन्होंने कहा कि यदि कोई पर्यावरण प्रेमी वृक्षारोपण में रुचि रखता हो तो वह नर्सरी से निशुल्क वृक्ष प्राप्त कर सकता है!
इस अवसर पर वनक्षेत्राधिकारी नागेंद्र सिंह रावत नर्सरी इंचार्ज हुकुम सिंह रावत स्थानीय प्रतिनिधि. नगरपालिका अध्यक्ष चिन्यालीसोड बीना बिष्ट . वनकर्मी वह स्थानीय लोग मौजूद रहे!