पूरी वीडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें 👇
.अंकिता भंडारी के साथ क्या हुआ आखिर जिस तरीके का संकेत भारती जी ने दिया वह सच हो रहा है !
18 सितंबर से अनंतरा रिसोर्ट से लापता पौड़ी जिले के ग्राम श्रीकोट, पट्टी नादलस्यूँ, की निवासी
अंकिता भंडारी अनंतरा रिसोर्ट से लापता थी !
इसी बीच अंकिता और होटल मालिक पुलकित आर्य के द्वारा प्रताड़ना की एक रिकॉर्डिंग वायरल हो गई!
जिस पर अंकिता के पिता को शक हुआ कि जरूर उनकी बेटी के साथ कुछ बहुत ही बुरा हुआ है और वह बिना देर किए बिना 22 सितंबर को अपने क्षेत्र की राजस्व पुलिस के पास चले गए!
रिपोर्ट लिखवाने के लिए लेकिन वहां से भी उनको निराशा ही हाथ लगी उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो !
पौड़ी डीएम के आदेश पर मामला थाना लक्ष्मण झूला पुलिस को ट्रांसफर किया गया जिस पर 24 घंटे के अन्दर मुख्य अभियुक्त अनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित सहित 02 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया !
जोकि धारा 302/ 201 /IPC लगाया गया है आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में है लेकिन अभी तक भी अंकिता भंडारी का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है !
SDRF नदी में लगातार शव की तलाश कर रही है आरोपियों द्वारा यह कहा गया था कि अंकिता भंडारी का पैर स्लीप होने के कारण वह नदी में गिर गई !
जैसे कि हमने आपको बताया था कि इसी तरीके का प्रकरण दिखाने का प्रयास किया जाएगा !
स्वामी दर्शन भारती की एक पोस्ट ने यह सिद्ध कर दिया कि किस तरीके से इस मामले को घुमाया गया लेकिन अब प्रदेश की जनता मांग कर रही है उन तीनों दरिंदों को फांसी दो !
और उनकी प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलें अब जनता की यह मांग धामी सरकार स्वीकार करते हैं या नहीं यह देखना बाकी है !
आप बने रहें पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ में सच्चाई हम दिखाते हैं
हर हर महादेव 🚩🚩
किसी भी खबर देने हेतु संपर्क करें 8279963610📞