पूरी वीडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें 👇
देहरादून घंटाघर कनॉट प्लेस की LIC बिल्डिंग को खाली कराने के लिए प्रशासन और जनता के बीच में चल रहा है दंगल जीतेगा कौन पता नहीं !
खबर सार
आपको बता दें कि भारत देश की आजादी के पहले से देहरादून घंटाघर कनॉट प्लेस पर बनी यह तीन मंजिला Lic की बिल्डिंग जोकि मंसाराम की थी !
इस बिल्डिंग के तीसरी मंजिल को बनाने के लिए उन्होंने उस दौर में भारत इंश्योरेंस कंपनी से सवा लाख का कर्जा लिया था जिसे वह चुका नहीं पाए !
जिस कारण उनकी प्रॉपर्टी दिवालिया घोषित होगी बाद में यह भारत इंश्योरेंस कंपनी जो की Lic कंपनी में सम्मिलित हो गई !
उस दौरान कनॉट प्लेस की इस बिल्डिंग में मंसाराम जी द्वारा जिन किरायेदारों को रखा गया था वह आज तक इसी बिल्डिंग में रह रहे थे
70 सालों से अपना जीवन बिता रहे थे !
लेकिन अब इनको एक बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अपनी रोजी और बसेरे के लिए Lic वालों से लड़ना पड़ रहा है !
Lic वाले इनको यहां पर अवैध बता रहे हैं और इनको यहां से हटाना चाहते हैं लेकिन जब मौके पर पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ की तरफ से इस मामले में Lic वालों से बात करने का प्रयास किया गया तो उनकी तरफ से किसी ने भी इस मामले में कोई सफाई नहीं दी !
जबकि पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ हमेशा से दो पक्षों की बात जरूर सुनता है और जनता तक पहुंचाने का काम करता है !