पूरी वीडियो देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
मालिक नहीं दे रहा था तनखा
मीडिया वालों ने दिलाई होटल कर्मचारियों के ₹24000 हजार रुपए !
आपको बता दें देहरादून राजपुर रोड स्थित एक होटल कर्मियों ने कुछ दिन पहले अपना एक वीडियो बनाकर जेपी वर्ल्ड न्यूज़ चैनल को भेजा था !
देखते देखते ही रातों-रात वीडियो वायरल हो गया वीडियो में स्टाफ कर्मियों द्वारा यह दिखाया जा रहा था
कि उनके होटल में उनके पास कुछ भी खाने पीने को नहीं है !
और वह कई दिनों से भूखे प्यासे हैं यह वीडियो जब मीडिया के माध्यम से वायरल हुआ तो होटल के मालिक का पारा चडगया और वह मीडिया वालों को फोन करने लग !
कि आपने जो वीडियो डाला है वह झूठा है तथा अपने स्टाफ कर्मियों से भी लड़ाई झगड़ा करने लग गया !
इसी विषय में जब दोबारा मीडिया पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ और जेपी वर्ल्ड न्यूज़ होटल पर पहुंचे तो दोनों पक्षों की बात बराबर रखी गई !
होटल के मालिक जावेद द्वारा यह कहा गया कि उनका स्टाफ जो है सुल्फा गांजा पीता है इसी बात पर बहस छिड़ गई स्टाफ कर्मी ने कहा मालिक भी हमारे साथ नशा करता है गांजा पीता है !
इस बात को लेकर जब हमारे द्वारा मालिक से सवाल जवाब किए गए तो उनके द्वारा यह कहां गया की सारी बातें झूठ है !
हमारे द्वारा उनसे पूछा गया कि अगर आपका स्टाफ कर्मी अगर नशा करते तो क्या कभी आपने पुलिस में कंप्लेंट करें हैं !
आपने उनको काम से क्यों नहीं निकाला उनका कहना था कि यहां पर सभी होटलों में इसी तरह से चलता है !
होटल मालिक जावेद का स्पष्ट तौर पर यह कह रहा था कि राजपुर क्षेत्र में जितने भी होटल है वहां पर स्टाफ कर्मी और मालिक नशा करते हैं !
हमारे द्वारा उनसे पूछा गया अच्छा तो सभी लोग करते हैं तो क्या पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती !
इस सवाल पर उन्होंने अपनी बात को घुमा दिया और फिर कर्मचारियों को हटाने की बात कहीं !
तो कर्मचारियों द्वारा अपनी तनख्वाह जो कि ₹24000 बन रही थी वह मांगी गई मालिक द्वारा कहा गया कि मैं पैसा बाद में दे दूंगा !
लेकिन स्टाफ कर्मियों द्वारा यह गुजारिश की गई कि अभी यहां पर मीडिया भी है आप मीडिया के समक्ष हमारी सैलरी दीजिए !
तो काफी देर बाद मालिक ने सहमति जताते हुए स्टाफ कर्मियों को ₹24000 सैलरी दे दी !
जिसके बाद उन्होंने मीडिया का धन्यवाद कहां अगर आप नहीं आते तो शायद हमें हमारा मेहनतआना नहीं मिलता हम आपका दिल से आभार व्यक्त करते हैं !
*पहाड़ की दहाड़ न्यूज़*
*सच्चाई हम दिखाते हैं*
हर हर महादेव 🚩🚩
किसी भी खबर देने हेतु संपर्क करें 8279963610📞




