पूरी वीडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें 👇
खबर सार
आपको बता दें कि देहरादून वसंत विहार क्षेत्र में एक बहुत बड़ा मामला सामने आया है !
यहां पर सीताराम कॉलोनी के अंदर एक मित्तल नाम व्यक्ति ने मंदिर के अंदर ही मजार बना डाली !
जिसका भारी विरोध कॉलोनी वालों ने जताया कॉलोनी वालों ने कहा कि हम सब हिंदू हैं और हम यहां पर मंदिर चाहते हैं मजार नहीं !
सीताराम कॉलोनी वासियों द्वारा फिर हिंदू संगठन वालों को बुलाकर मजार को तोड़ने की अपील की और मंदिर के अंदर भगवान की मूर्ति की स्थापना की अपील की गई !
हिंदू संगठन वालों ने भी संज्ञान लेते हुए यह कहा कि हम कुछ दिन बाद इस पर एक्शन जरूर लेंगे !
पहले सरकार के समक्ष इस घटना को रखेंगे सरकार अगर संज्ञान नहीं लेती तो हम खुद आकर इस मजार को तोड़ देंगे !
हिंदू संगठन वालों का कहना है कि बड़ी ही शर्म की बात है कि आज देवभूमि उत्तराखंड में कुछ दोगले हिंदू ही मजार बना रहे हैं !
लेकिन उनका कहना था कि यह तो और भी शर्मनाक कृत्य मित्तल के द्वारा किया गया जिसने मंदिर के अंदर ही मजार बना डाली !
मिथुन नाम का व्यक्ति अब कॉलोनी से फरार हो चुका है अब देखना यह है कि इसमें हिंदू संगठन आगे क्या कार्रवाई करता है !
सरकार द्वारा इस घटना की सुनवाई होती है या नहीं लेकिन हिंदू संगठन वालों ने स्पष्ट रूप से यह कहा कि सरकार बुलडोजर चलाएं ना चलाएं लेकिन हम उत्तराखंड में अवैध रूप से बनती मजारों पर हथोड़ा जरुर चलाएंगे !




