Saturday, December 27, 2025
Google search engine
HomeBlogतस्कर चरस को धूपबत्ती बताकर पुलिस को दे रहा था चकमा...

तस्कर चरस को धूपबत्ती बताकर पुलिस को दे रहा था चकमा रायवाला पुलिस ने करी जांच और लिख दिया मुकदमा

लाइव खबरें देखने के लिए यूट्यूब फेसबुक पर सर्च करें 

पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ 👇

 तस्कर चरस को धूपबत्ती  बताकर पुलिस को दे रहा था चकमा रायवाला पुलिस ने करी जांच और लिख दिया मुकदमा  

आपको बता दें कि 

थाना रायवाला जनपद देहरादून

दिनांक-07.11.2022

==========

रायवाला पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में 150 ग्राम अवैध चरस की तस्करी करते हुए मो0सा0 – UK14G1441 (हीरो स्प्लेंडर) के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण, अवैध शराब तस्कर, मादक पदार्थ तस्करों, नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है_                          

उक्त आदेश के अनुपालन में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया ,देहात* व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष महोदय रायवाला श्री भुवनचंद्र पुजारी* द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/शराब तस्करों/कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानों व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु रायवाला पुलिस को उचित दिशा निर्देश देकर निर्देशित किया गया है। 

*की गयी कार्यवाही-*

*==================*

पुलिस टीम द्वारा *दिनांक 6/11/2022 को पुलिस द्वारा राजाजी नेशनल पार्क बोर्ड के सामने हरिद्वार* से आने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान *हरिद्वार से आने वाली एक मो0सा0-UK141441 (हीरो स्प्लेंडर) चालक* को चैकिंग हेतु रोका गया तो *मो0सा0 चालक की पैंट की जेब से एक पन्नी के अंदर से चूड़ीदार बत्तियां /पदार्थ मिला। बरामद पदार्थ के बारे में पूछा तो उक्त पदार्थ को धूपबत्ती होना बताया। पुलिस द्वारा पदार्थ को सूंघा तो भांग की खुशबू आने पर उक्त व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया कि बरामद पदार्थ चरस है ।* पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम *विष्णु S/O स्व0 रामबहादुर R/O हरिपुर कला पंचायत घर थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 42 वर्ष* बताया । उक्त व्यकित से पास से *1000 रू0 भी बरामद किये गये जो कि संभवतः चरस बेचकर ही प्राप्त किये गये हैं।*

उक्त व्यक्ति से बरामद *150 ग्राम अवैध चरस विना लाइसेंस* के बरामद हुई है। अत: उक्त अभि0 के विरूद्ध थाना रायवाला पर *मु0अ0सं0 194/2022 धारा 8/20/60 NDPS Act बनाम विष्णु*  पंजीकृत  किया गया । 

       

अभियुक्त  को आज समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

 

*अभियुक्त से पूछताछ का विवरण*

*===================*

अभियुक्त से बरामद अवैध चरस के संवध मे पूछताछ की गयी तो बताया कि *बादशाह नाम के व्यक्ति से जटवाड़ा पुल ज्वालापुर से लेकर आया था ।और ऋषिकेश , रायवाला व अन्य क्षेत्रों में बेचता हू।* 

*नाम / पता गिरफ्तार अभियुक्त* 

*=============*

1-विष्णु पुत्र स्व0 रामबहादुर निवासी हरिपुरकला पंचायतघर थाना रायवाला जनपद देहरादून,उम्र 42 वर्ष ।

*अभियुक्त से बरामद माल*

 ==============

01- 150 ग्राम अवैध चरस 

02- मो0सा0-UK14G1441 (हीरो स्प्लेंडर) 

03- 1000/ – रू0 (चरस बेचकर प्राप्त )

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*

*================*

01 – मु0अ0सं0 188/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना रायवाला

02-मु0अ0सं0 170/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना रायवाला ।

 

*पुलिस टीम*

=======

01- SI नीरज कुमार 

02- कानि 1202 शीशपाल

03- कानि 1161 अनित कुमार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments