लाइव खबर के लिए यूट्यूब फेसबुक पर सर्च करें
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ यह फोटो पर क्लिक करें 👇
550 ग्राम अवैध गांजे के साथ
एक अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर देहरादून
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पढ़िए यह पूरी खबर
थाना कोतवाली नगर देहरादून
दिनाक 7-11-2022
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया ।
जिसके क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए दिनांक 6/11/2022 को एक अभियुक्त को 494 खडबुड़ा मोहल्ला से 550 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया । अभीयुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर देहरादून में धारा 8/20 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभीयुक्त को समय से मा0 न्यायालय मे पेश किया गया । *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-* *====================* 1 सूरज साहनी पुत्र श्री लक्षण साहनी निवासी ग्राम टीसीडी थाना सिमरी जिला दरभंगा बिहार हाल निवासी 494 खुर्बुरा मोहल्ला देहरादून उम्र 18 वर्ष *बरामदगी का विवरण*
*====================*
550 ग्राम अवैध गांजा
*पुलिस टीम* *====================*
1-उ0नि0 श्री रवि प्रसाद कवि चौकी प्रभारी खुडबूडा कोतवाली नगर जनपद देहरादून ।
2-कानि0 अनिल नेगी 3 कांस्टेबल विनोद नेगी




