Saturday, December 27, 2025
Google search engine
HomeBlogचरस पीने वालों की लगाकर मौसी धार चमोली पुलिस ने अभियुक्त को...

चरस पीने वालों की लगाकर मौसी धार चमोली पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार बरामद किया 1 किलो 600 ग्राम चरस सहित ₹53000 रुपए

 हमारे चैनल से जुड़ने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇 

बिग ब्रेकिंग पहाड़ की दहाड़ न्यूज़


चरस पीने वालों की लगाकर मौसी धार 

चमोली पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

*1 किलो 600 ग्राम चरस सहित* *₹53000 रुपए बरामद 

आपको बता दें कि

जनपद के नवनियुक्त एस0पी0 एक्शन मोड में जिले की कमान संभालते ही किया नशा तस्कर पर वार*

*1 किलो 600 ग्राम चरस और 53 हजार रूपये के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।*

जनपद चमोली के नवनियुक्त *पुलिस अधीक्षक, श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय* द्वारा जनपद की कमान सभालते ही नशा उन्मूलन अपनी मुख्य प्राथमिकता बताई गयी थी, नशे एवं ड्रग्स के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिये उनके अवैध नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिये सभी क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्ष व एस0ओ0जी0 को आवश्यक  दिशानिर्देश देकर एक्टिव कर दिया गया था,  नशा उन्मूलन हेतु पूर्व से चलाये जा रहे *“नशामुक्त चमोली”* अभियान को और अधिक प्रभावी रुप से लागू करने के लिये सभी को उचित निर्देश दिये गये, नशामुक्त चमोली अभियान को प्रभावी बनाते हुये *श्री प्रमोद कुमार शाह, पुलिस उपाधीक्षक चमोली* के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली एवं प्रभारी S.O.G. चमोली द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु कोतवाली चमोली व एसओजी की एक संयुक्त टीम गठित की गयी। टीम द्वारा जाल बुनते हुये कल 07/11/2022 को पीपलकोटी रोड़ नवोदय विद्यालय बैंड पुराने टीन शैड के पास से आ रहे  तस्कर *कुंवर सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम ल्यारी थैणा पो0 उर्गम तहसील जोशीमठ जनपद चमोली* को अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली चमोली पर *मु0अ0सं0 46/22 धारा 8/20 NDPS ACT* तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह गांव में अलग अलग जगह से चरस इकट्ठा कर मैन रोड के ढाबों में अपने एजेंट बिठा कर यात्रा मार्ग में चलने वाले ड्राइवरों के माध्यम से आगे बेचते है।

पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय द्वारा बताया गया कि चमोली देवस्थान है। जनपद में नशा तस्करों को फल-फूलने नहीं दिया जाएगा, अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा, उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी

*गिरफ्तार अभियुक्त-* कुंवर सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम ल्यारी थैणा पो0 उर्गम तहसील जोशीमठ जनपद चमोली

*बरामद माल-* 1 किलो 600 ग्राम अवैध चरस और 53 हजार रूपये नगद

*पुलिस टीम-*

1- उप0नि0 नवनीत भण्डारी प्रभारी एस0ओ0जी

2- उप0नि0  प्रदीप रावत चौकी प्रभारी पीपलकोटी

3- कां0 मनमोहन भण्डारी एस0ओ0जी

4- कां0 संजय बलूनी एस0ओ0जी

5- कां0 आशुतोष तिवारी एस0ओ0जी

6- कां0 रविकांत एस0ओ0जी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments