पूरी वीडियो देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
बिग ब्रेकिंग पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
पड़े यह पूरी खबर
उत्तराखंड के जंगलों में धड़ल्ले से बनती अवैध मजारों कब्जों की शिकायत को लेकर हिंदू संगठन पहुंचे प्रमुख वन संरक्षण कार्यालय !
प्रमुख बोले लैंड जिहाद शब्द मैंने पहली बार सुना !
आपको बता दें कि लगातार उत्तराखंड वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जों की अवैध रूप से बनते मस्जिद मजारों की शिकायत सामने आ रही है !
जिसको लेकर लगातार हिंदू संगठन प्रदेश भर में आवाज उठा रहे हैं जिस पर अभी तक वन विभाग की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई किसी भी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया !
हिंदू संगठन वाले खुद ही अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम कर रहे हैं इसी क्रम में आज प्रदेश के वन संरक्षण प्रमुख कार्यालय पहुंचकर हिंदू संगठन वालों ने संरक्षण प्रमुख से शिकायत करी !
कि लगातार उत्तराखंड में वन विभाग की भूमि पर अवैध मजारे बन रही है मस्जिद बन रही है अवैध रूप से कब्जे हो रहे हैं जिसका संज्ञान आपका विभाग निचले कर्मचारी बिल्कुल नहीं ले रहे हैं !
संगठन के द्वारा लिखित रूप में शिकायत थी पत्र भी दिया गया जिससे संरक्षण वन प्रमुख विनोद कुमार कहा !
कि मैं आप लोगों को एवं प्रदेश की जनता को अस्वस्थ करना चाहता हूं कि आगे से किसी भी प्रकार का अवैध रूप का कब्जा वन विभाग की भूमि पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा !
यह हम पहले भी आदेश अपने अधिकारियों को कर्मचारियों को दे चुके हैं जहां पर भी शिकायत आएगी उस पर तुरंत वन विभाग की तरफ से कार्रवाई की जाएगी !
हिंदू संगठन द्वारा यह भी नाराजगी जताई कि की वन विभाग के निचले कर्मचारी अपना फोन नहीं उठाते हैं कई बार फोन करने के बावजूद भी !
तो उनके द्वारा इस पर भी अधिकारी और कर्मचारियों से हमारे चैनल के माध्यम से संदेश दिया गया कि आप लोग अपना फोन जरूर है उठाएं सरकार ने आपको इसीलिए फोन दिया है कि आप जनता की शिकायतों को सुनें !
इन सभी बातों में एक बात बड़ी हैरानी की रही कि जब वन संरक्षण प्रमुख विनोद कुमार से कहा गया कि उत्तराखंड में लैंड जिहाद बढ़ रहा है !
तो उनके द्वारा यह कहा गया कि लैंड जिहाद शब्द मैंने पहली बार सुना !
है ना हैरानी की बात भाजपा सरकार ने पूरा चुनाव उत्तराखंड में लैंड जिहाद के प्रचार करके लड़ लिया और अधिकारी कह रहे कि हमने पहली बार यह शब्द सुना है !
आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि जनता से नेताओं के द्वारा किया केवल मुंह जुवानी रूप से होता है
इस तरह के कानून आदेश उनके अधिकारियों तक नहीं पहुंचते तो फिर कैसे बदलाव आएगा उत्तराखंड में आप सभी जरूर बताएं हिंदू संगठन की तरफ से शिकायतकर्ता में शामिल राधा धोन भूपेश सिंह अन्य साथी मौजूद थे !




