पूरी वीडियो देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
आप देख रहे हैं पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
सच्चाई हम दिखाते हैं
आपको बता देना चाहते हैं कि पिछले कई दिनों से लगातार पहाड़ों की रानी मसूरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान एमडीडीए द्वारा चलाया जा रहा था जिसमें देहरादून जिला प्रशासन द्वारा कुल 170 दुकानदारों को नोटिस भेजे गए थे ऐसा समाचार पत्रों में दिखाया गया था साथ ही कहा गया था की प्रशासन द्वारा अब तक 64 दुकानों को तोड़ा गया लेकिन जब पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ ने इस पूरी खबर की पड़ताल की तो धरास्थल पर सच्चाई कुछ और थी कुछ दुकानों को तोड़ा गया और कुछ दुकानों को नहीं तोड़ा गया ग्रामीणों का कहना था कि बुलडोजर की कार्रवाई अब पूरी हो चुकी है अब और दुकाने नहीं टूटने वाली यहां पर इस विषय में जब एमडीडीए की वीसी जिलाधिकारी देहरादून सोनिका जी से बात की गई तो के द्वारा पूर्ण रूप से जानकारी नहीं दी गई कहा गया कि हमारे पास पर्याप्त जानकारी नहीं है साथ ही कहा गया कि बस हो गया मसूरी क्षेत्र में कुछ दुकानदारों का यह कहना है कि इसमें केवल और केवल पूंजी वादियों को बचाया जा रहा है और गरीबों का शोषण किया जा रहा है उनका कहना था कि हम कई वर्षों से यहां पर अपनी दुकानदारी कर रहे हैं कारोबार चला रहे थे और आज हमारी दुकानों को तोड़ दिया गया अगर दुकानें तोड़ने ही थी तो फिर हमें बसाया क्यों
सोचने वाली बात यह भी है कि अगर कार्रवाई करनी ही थी तो पूर्ण रूप से क्यों नहीं की गई
ऐसा लगता है . जिस तरह से 2 मिनट में मैगी तैयार की जाती है ठीक उसी प्रकार से जल्दी बाजी में प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की है इस
विषय में आप सभी की क्या प्रतिक्रिया है कमेंट बॉक्स में जरूर अपनी प्रतिक्रिया रखें
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ सच्चाई हम दिखाते थे
दिखाते हैं और दिखाते ही रहेंगे
🚩हर हर महादेव 🚩




