पूरी वीडियो देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
आप देख रहे हैं पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
पेयजल निगम के लग रहे हैं मुर्दाबाद के नारे एक रुपए में था कनेक्शन देने का वादा
आपको बता देना चाहते हैं कि देहरादून एमबीवाला सैनिक कॉलोनी के लोगों ने जमकर लगाए पेयजल निगम मुर्दाबाद के नारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पूरे देश भर में ₹1 में हर घर नल हर घर जल योजना पर काम हो रहा है लेकिन वही उत्तराखंड देहरादून एमबीवाला क्षेत्रवासियों ने पेयजल निगम को आईना दिखा दिया है क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस योजना के तहत जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है और अवैध वसूली हो रही है कनेक्शन के नाम पर 15 15 सो रुपए या अलग रकम मांगी जा रही है साथ ही काम में बहुत ज्यादा लापरवाही की जा रही है एवं घटिया प्रकार का मटेरियल इस योजना के तहत इस्तेमाल किया जा रहा है आपको बता देना चाहते हैं कि मेहूवाला क्लस्टर योजना के तहत पूरे क्षेत्र में कार्य चल रहा था बताया जा रहा था कि यह कार्य 150 से 200 करोड़ तक का है और इस कार्य के तहत हर घर जल हर घर नल का कनेक्शन दिया जाना था लेकिन जोश तस्वीरें आप वीडियो में देखोगे वह हैरान कर दें और आने वाली है इसलिए यह पूरी खबर आप जरूर देखें ऊपर फोटो पर क्लिक करें ☝ चैनल को फॉलो जरूर करें
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
सच्चाई हम दिखाते हैं
हर हर महादेव 🚩🚩
किसी भी खबर देने हेतु संपर्क करें 8279963610 📞




