पूरी वीडियो देखने के लिए फोटो पर टच करें 👇
शर्मनाक कृत्य
आप देख रहे हैं पहाड़ की दहाड़ न्यूज
आपको बता देना चाहते हैं
देवभूमि उत्तराखंड में लैंड जिहाद लव जिहाद धर्म परिवर्तन के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन इस तरह की घटनाएं देवभूमि उत्तराखंड में देखने और सुनने को मिल रही है कुछ मीडिया समाचार पत्र भी खुलकर दिखाने को तैयार नहीं है जिस कारण आए दिन इस तरह की बहुत सारी घटनाएं दब जाती है लेकिन पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ लगातार लैंड जिहाद लव जिहाद धर्म परिवर्तन की खबरें बेझिझक निडरता से प्रकाशित करने का काम लंबे समय से कर रहा है कई बार इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा जान से मारने की धमकियां भी मिली चैनल बंद करा दिया गया लेकिन फिर भी सच दिखाना नहीं छोड़ा
आपको बता दें कि यह मामला देहरादून का है जहां पर उत्तराखंड की एक शादीशुदा बेटी को कबाड़ी हाशिम ने बहला-
फुसलाकर अपने प्यार के माया जाल में फंसाया और उसके बाद उसकी जो तीन छोटी बच्चियों का दाखिला जबरन देहरादून के
ही एक मदरसे जिसके बाद उन्हें नवाज सिखाई गई और उनके नाम तक बदल दिए गए जिस पर अब हिंदू संगठन जमकर बवाल कर रहे हैं




