पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
आप देख रहे हैं पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
जोशीमठ आपदा के बीच पीड़ित
उत्तराखंड ब्राह्मण समाज के लिए क्या कहा
उत्तराखंड बद्री केदार मंदिर समिति अध्यक्ष
एजेंद्र अजय ने
हम ने उठाए जब सवाल
आपको बता दें कि
जैसे तरह से लगातार उत्तराखंड देवभूमि में ब्राह्मण समाज की भी एक पीड़ा बनी हुई है समस्त छोटे बड़े मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे पुजारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है
मंदिर की मरम्मत से लेकर अपने निजी जीवन खर्चे के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है
ऐसे में कहीं ना कहीं उत्तराखंड सरकार की भी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है खास तौर से उत्तराखंड बद्री केदार मंदिर समिति की
जिम्मेदारी बनती है कि देवभूमि के समस्त सभी छोटे बड़े मंदिर को मजबूत किया जाए वहां के पुजारियों का भी ख्याल रखा जाए
जिससे कि देवभूमि में आस्था के प्रति लोगों का विश्वास खत्म ना हो और समस्त मंदिरों में आरती पूजा-पाठ अर्चना बराबर समय से होती रहे
इसी तरह के सवाल आज पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ ने उत्तराखंड बद्री केदार मंदिर समिति अध्यक्ष एजेंद्र अजय से पूछे गए
जिस पर उनके द्वारा कहा गया कि समिति हर संभव प्रयास करेगी और समस्त उत्तराखंड के छोटे-बड़े मंदिरों का पुजारियों का ख्याल रखा जाएगा
Live खबरें देखने के लिए नीचे वाले लिंक को खोलकर चैनल को फॉलो करें 👇
https://www.facebook.com/profile.php?id=100088348988815&mibextid=ZbWKwL
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
सच्चाई हम दिखाते हैं
हर हर महादेव 🚩
किसी भी खबर देने हेतु संपर्क करें8279963610 📞




