पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
आप देख रहे हैं पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
जोशीमठ की जनता जरा ध्यान दें क्या कह रहे हैं आप के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी वह नगर पालिका अध्यक्ष आपको
बता दें कि जोशीमठ आपदा पर कांग्रेसी विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और कांग्रेस पार्टी नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पवार दोनों का ही कह रहा था
कि हम भाजपा सरकार से वन टाइम सेटलमेंट की बात कह रहे हैं मकान की जगह मकान और जमीन की जगह जमीन दिलाने की बात कर रहे हैं
विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि या तो सरकार पूरे जोशीमठ को आपदा क्षेत्र घोषित करें और नए तरीके से शहर बसाने का कार्य करें
इसी तरह की बात नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पवार ने भी कहीं जोशीमठ में हुए लगातार बड़ निर्माण को लेकर विधायक ने कहा मेरे संज्ञान में नहीं है
वही नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा जितने बड़े भवन बिल्डिंग बनी है वह हजारों साल पुरानी है
आपदा का कारण केवल एनटीपीसी है
बाकी नक्शा पास करने का अधिकार मेरे पास नहीं है
यह जिला विकास प्राधिकरण के पास है कुछ इस तरह की ही बातें दोनों नेता द्वारा कही गई
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस शहर में जो कुछ भी हो रहा है
उसमें सबसे ज्यादा गलती यहां जिला प्रशासन की है नगर पालिका की है उनके कार्यकाल में बड़ी बड़ी बिल्डिंग इमारतें बनती रही और वह मुख दर्शक बने रहे
जब इन लोगों को पता है कि यहां की भौगोलिक परिस्थिति ठीक नहीं है तो फिर क्यों यहां पर इतने बड़े निर्माणों को परमिशन दी गई
हमारे पहाड़ तब तक ही सुरक्षित थे जब तक छोटे भवन छोटे मकान हुआ करते थे
लोगों ने कहा कहीं ना कहीं मोटी रिशते इन नेता और अधिकारियों ने खाई है और सारी गलती एनटीपीसी पर थोप रहे हैं ताकि यह लोग जेल जाने से बचे
लोगों ने कहा सारी गलती इनके द्वारा हुई है जिसका खामियाजा अब यहां की जनता और सरकार को भुगतना पड़ेग
Live खबरें देखने के लिए नीचे वाले लिंक को खोलकर चैनल को फॉलो करें 👇
https://www.facebook.com/profile.php?id=100088348988815&mibextid=ZbWKwL
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
सच्चाई हम दिखाते हैं
🚩 हर हर महादेव🚩
किसी भी खबर देने हेतु संपर्क करें 8279963610 📞




