पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
जिन से कमा रहे हैं उन्हीं को मार रहे हैं
देहरादून ईसी रोड इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप वालों की
. गुंडागर्दी
कहते है कि अच्छे व्यापार के लिए सबसे पहले आपका ग्राहक के साथ अच्छा व्यवहार होना बहुत जरूरी है
क्योंकि ग्राहक को भगवान कहा जाता है
लेकिन जैसे-जैसे समय बीत रहा है रहा है लोग पुराने बुजुर्गों की उन महत्वपूर्ण बातों को भूलते जा रहे हैं
जिस कारण उन्हें अपने सभी प्रकार के व्यापार में भारी नुकसान एवं बदनामी झेलनी पड़ रही है
जी हां आपको बता देना चाहते हैं कि
ऐसा ही कुछ भारी नुकसान कर बैठे देहरादून के ईसी रोड स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के मालिक जैन साहब
उत्तराखंड विश्वनाथ बस सेवा की सैकड़ों बसे पिछले कई वर्षों से हजारों लाखों रुपए का तेल देहरादून इसी रोड इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप जैन साहब के यहां से रोजाना भरा रहे थे
लेकिन अब विश्वनाथ बस सेवा यूनियन के सभी लोगों ने उस पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने से साफ इनकार कर दिया साथ ही पूरे प्रदेश एवं खासकर देहरादून की जनता से भी अपील की है कि कोई भी व्यक्ति देहरादून ईसी रोड इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से तेल ना डलवाए
क्योंकि यहां पर ग्राहकों के साथ गुंडागर्दी होती है ऐसी अपील विश्वनाथ बस सेवा यूनियन के सैकड़ों लोगों ने जनता से की है
और सबसे बड़ी अपील की है प्रदेश के मुखिया मंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से देवी देवताओं की उत्तराखंड भूमि में ऐसे गुंडे बाजू के कार्य को भी पूर्ण से बंद किया जाए सील किया जाए बुलडोजर चलाया जाए उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ सरकार की तर्ज पर
अब जानिए क्या रहा इतनी बड़ी नाराजगी आक्रोश और अपील का कारण
30 जुलाई रविवार के दिन विश्वनाथ बस सेवा की एक बस कर्मी रणवीर सिंह रोजाना की तरह इसी रोड इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में तेल डलवाने आए थे
वह जब तेल डलाने लगे तो पेट्रोल पंप कर्मी ने पूछा कि कितने का तेल डलवाना है
उन्होंने मजाक के तौर पर कह दिया ₹200 का तेल डलवाना है
अब जरा समझिए एक छोटे से मजाक पर पेट्रोल पंप के कर्मी द्वारा रणवीर सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया गया
जिस पर पूरी यूनियन के लोग आग बबूला हो गए और उनका कहना है कि उत्तराखंड में बाहर से आए हुए लोग
जिन से कमा रहे हैं उन्हीं को मार रहे हैं
ऐसी गुंडागर्दी उत्तराखंड में बर्दाश्त नहीं की जाएगी
बस चालक रणवीर सिंह ने कहा कि मैंने पेट्रोल कमी से अगर मजाक किया था तो वह अपना समझ कर किया था
क्योंकि यहां पर मेरा रोज का आना जाना है पेट्रोल कर्मी को इस बात को समझ जाना चाहिए था कि जिस बस में मैं रोज हजारों रुपए का तेल डालता हूं
उसमें 100-200 का तेल तो नहीं डलवा आएंगे बस एक छोटे से मजाक में पूरे पेट्रोल पंप के कर्मियों ने रणबीर को लात घुसा से जमकर पीटा ऐसी पीड़ा रणबीर ने डालनवाला थाने में अपनी तहरीर में दी
पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी करी है लेकिन अभी भी पीड़ित रणवीर सिंह एवं विश्वनाथ बस सेवा यूनियन के सैकड़ों लोग इस इंसाफ से नाखुश है
उन्होंने अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी जी से इस पेट्रोल पंप को सीज करने की मांग की है उनका कहना है कि सारा दोस
पेट्रोल पंप के मालिक जैन साहब का है
कहा धामी जी एक्शन कर दीजिए
फिर भी उत्तरकाशी मूल निवासी रणवीर सिंह को धामी सरकार से पूरी आस और उम्मीद है उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा और गुंडे बाजो को उत्तराखंड में एक नासिर बड़ा सबक मिलेगा
देखना यह है इस पर सरकार क्या एक्शन लेती है
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़




