Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeBlogसत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध पुलिस की पुनः बड़ी कार्यवाही ...

सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध पुलिस की पुनः बड़ी कार्यवाही 05 मकान मालिकों का 50,000/₹- पचास हजार रुपए) का चालान

सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध पुलिस की पुनः 

बड़ी कार्यवाही  05 मकान मालिकों का 50,000/₹- 

पचास हजार रुपए) का चालान


 आपको बता दे की 

कीर्तिनगर  जनपद टिहरी गढ़वाल 


आज दिनांक 08-10-23 को कीर्तिनगर् पुलिस द्वारा  नवनीत सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद में चलाये जा रहे बाहरी व्यक्तियों के  सत्यापन अभियान के अन्तर्गत, 

अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर के निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर द्वारा चौकी चौरास क्षेत्रान्तर्गत 

आज पुनः प्रातः 06:00 बजे सत्यापन अभियान_चलाया गया। उक्त अभियान के दृष्टिगत थाना स्तर् पर टीम का गठन किया गया। 

पुलिस टीम द्वारा बाहरी व्यक्तियों व किरायदारों का सत्यापन ना करने वाले 05 मकान मालिकों का 10,000-10,000/- रु कुल 50,000/-रु के चालान किये गये 

जो की माननीय न्यायालय प्रेषित किये जाएंगे ।पूर्व में भी कई बार सभी जनमानस को किरायदारों का सत्यापन कराने के लिए अवगत कराया जा चुका है 

परन्तु उसके उपरांत भी मकान मालिकों द्वारा सत्यापन न कराने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई।

 पुलिस द्वारा आम जनमानस को निर्देशित किया गया कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने से पूर्व उसका सत्यापन कराये जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके। 

आने वाले दिनों में पुलिस द्वारा सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेंगी।

पुलिस टीम

1- प्रभारी निरीक्षक श्री कमल मोहन भंडारी

2- उ नि सत्येंद्र भंडारी, चौकी प्रभारी चौरास।

3- अपर् उ नि मोहन रतूड़ी

एवं थाना कीर्तीनगर का स्टाफ व होमगार्ड।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments