
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिक एवं एकल नागरिकों की कुशल-क्षेम पूछी गई ।
🔶 श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी नई टिहरी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं एकल नागरिकों की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत विशेष अभियान चलाया गया।
🔶 आज दिनांक 28.09.2025 को थानाध्यक्ष थत्यूड़ के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा ग्राम नौघर पहुँचकर वहाँ निवासरत वरिष्ठ नागरिकों एवं एकल नागरिकों के घर-घर जाकर उनकी कुशल-क्षेम पूछी गई। पुलिस टीम ने इस दौरान नागरिकों से दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और उन्हें विश्वास दिलाया कि पुलिस सदैव उनकी सहायता के लिए तत्पर है।
🔶 पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं एकल नागरिकों के परिजनों, आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों तथा जन-प्रतिनिधियों से भी बातचीत की गई। उन्हें अवगत कराया गया कि यदि कभी वरिष्ठ नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या या कठिनाई आती है तो उसकी सूचना तत्काल थाना थत्यूड़ को दी जाए ताकि शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
🔶 इसके अतिरिक्त पुलिस टीम ने उपस्थित नागरिकों को साइबर फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड, तथा आपदा प्रबंधन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी प्रदान कर उन्हें जागरूक किया।
🔶 टिहरी पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगा, ताकि समाज के वरिष्ठ एवं एकल नागरिक सुरक्षित, सम्मानित एवं आत्मविश्वास से पूर्ण जीवन व्यतीत कर सकें।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 प्रकाश सिंह जीना
2- का0 ना0पु0 दलीप कुमार
3- म0 का0 सोनम



