Saturday, December 27, 2025
Google search engine
HomeBlogसांसद त्रिवेन्द्र ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग सुना ‘मन की बात’ का 126वाँ...

सांसद त्रिवेन्द्र ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग सुना ‘मन की बात’ का 126वाँ संस्करण

पहाड़ की दहाड़ न्यूज़

सांसद त्रिवेन्द्र ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग सुना ‘मन की बात’ का 126वाँ संस्करण

स्वदेशी, स्वास्थ्य और स्वरोजगार विकसित भारत 2047 की नींव: त्रिवेन्द्र

देहरादून। हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्राचीन शिव मंदिर, नथुवावाला (देहरादून) में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें संस्करण को सुना।

कार्यक्रम उपरांत सांसद श्री रावत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का प्रत्येक संदेश समाज को नई दिशा प्रदान करता है। उन्होंने खादी एवं स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि गाँव, राज्य और देश में निर्मित वस्तुओं को अपनाकर हम आत्मनिर्भर भारत को गति दे सकते हैं।

सांसद त्रिवेन्द्र ने प्रधानमंत्री जी के आह्वान को दोहराते हुए कहा कि हमें भोजन में तेल का कम उपयोग कर स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए। साथ ही, युवाओं को स्वरोजगार की ओर अग्रसर होकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाना, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना और स्वरोजगार की राह चुनना ही विकसित भारत 2047 की मजबूत नींव है। इस अवसर पर उन्होंने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि 17 सितम्बर (प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस) से 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी जी की जयंती) तक मनाया जाने वाला ‘सेवा पखवाड़ा’ सेवा एवं समर्पण की भावना को और प्रखर करेगा।

कार्यक्रम के उपरांत सांसद श्री रावत ने स्थानीय दुकानदारों से भी भेंट की तथा GST 2.0 को लेकर उनकी प्रतिक्रियाएँ जानी। दुकानदारों ने नए GST प्रावधानों में मिली छूट पर प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विधायक डोईवाला श्री बृज भूषण गैरोला, स्थानीय पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments