
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
थाना घनसाली पुलिस द्वारा थाना दिवस के अवसर पर सुनी गई जन शिकायत व मौक़े पर ही कई शिकायतों का किया गया निस्तारण।
🛑 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद के सभी थाना प्रभारियों को थाना दिवस पर जन शिकायतें सुनने एवं उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना घनसाली पुलिस द्वारा थाना दिवस कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
🛑 इस अवसर पर स्थानीय नागरिक, व्यापार मंडल प्रतिनिधि, टैक्सी यूनियन, ग्राम प्रधानगण, नगर पंचायत सभासद एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।
🛑 कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 06 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
🛑 कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा उपस्थित जनसमूह को डिजिटल अपराधों जैसे-
🛑 डिजिटल अरेस्ट, फर्जी वीडियो कॉलिंग, फिशिंग, अन्य प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
🛑 साथ ही आमजन को अवगत कराया गया कि यदि किसी के साथ भी सायबर अपराध संबंधी घटना घटित होती है तो वह तत्काल टोल फ्री नंबर 1930 पर संपर्क करें।
🛑 पुलिस द्वारा लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, पुलिस को सहयोग प्रदान करने एवं किसी भी आपराधिक गतिविधि अथवा संदिग्ध घटना की सूचना तुरंत थाना पुलिस को देने की अपील भी की गई।
यह थाना दिवस कार्यक्रम पुलिस-जन सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपनी समस्याएँ साझा कीं और पुलिस द्वारा उन्हें त्वरित निस्तारण कराने हेतु भरोसा दिलाया गया।



