
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
नवनियुक्त थानाध्यक्ष गुप्तकाशी द्वारा की गयी अधीनस्थ स्टाफ के साथ गोष्ठी।
नवनियुक्त थानाध्यक्ष गुप्तकाशी रणजीत खनेड़ा द्वारा थाना गुप्तकाशी पर नियुक्त समस्त पुलिस कार्मिकों के साथ गोष्ठी कर थाने पर नियुक्त पुलिस बल से परिचय प्राप्त कर थाना क्षेत्र की जानकारी ली गयी। उन्होने थाना सम्बन्धी अभिलेख, लम्बित विवेचनाएं, लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्र व विभिन्न पोर्टलों पर की जाने वाली कार्यवाही, थाना क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित ग्रामों, ई-बीट इत्यादि की जानकारी लेकर उपस्थित विवेचकों से लम्बित विवेचनाओं व शिकायती प्रार्थना पत्र तथा विभिन्न पोर्टल की शिकायतों के सम्बन्ध में जानकारी कर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने थाने पर नियुक्त सभी कार्मिकों को आपसी समन्वय व तालमेल के साथ कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश देते हुए आमजनमानस की समस्याओं का निस्तारण किये जाने तथा आमजनमानस के हित को सर्वाेपरि रखते हुए कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिये गये।



