
पहाड़ की दहाड़ न्यूज
सेवा पखवाडाः- बहुउद्देशीय शिविर में उत्तरकाशी पुलिस ने प्रदर्शनी लगाकर आमजन को किया जागरुक
जनपद में सेवा पखवाडा थीम के अंतर्गत दिनांक 17.09.2025 से दिनांक 02.09.2025 तक आयोजित स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आज 17 सितम्बर 2025 को जिला प्रशासन के तत्वधान में विभिन्न ब्लॉक मुख्यालय (मोरी, पुरोला, नौगांव, चिन्यालीसौड, डुंडा,भटवाडी) मे आयोजित बहुउद्देशीय शिविरों में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा प्रदर्शनी लगाकर आमजनमानस को साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करते हुये डायल 112,साइबर हेल्पलाईन 1930 एवं अन्य महत्वपूर्ण नंबर्स की जानकारी देकर उनकी उपयोगिता के बारे में बताया गया साथ ही सभी को नये आपराधिक कानूनों/नकल विरोधी कानून आदि की जानकारियां देते हुए जनजागरुकता पम्पलेट वितरित किये गये।



