
पहाड़ की दहाड़ न्यूज
देवप्रयाग पुलिस ने गृह क्लेश के कारण आत्महत्या करने जा रही महिला को बचाया।
⭐ आज दिनांक 17.09.2025 को थाना देवप्रयाग पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम किनखोला थाना हिंडोलाखाल, टिहरी गढ़वाल निवासी कमला देवी (काल्पनिक नाम) अपने पारिवारिक विवाद/गृह क्लेश से व्यथित होकर आत्महत्या करने के इरादे से घर से निकली है तथा संगम क्षेत्र में जाकर कूदने का प्रयास कर सकती है।
⭐ सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए देवप्रयाग पुलिस की टीम महिला उप निरीक्षक कविता बड़थ्वाल के नेतृत्व में तत्काल गश्त पर रवाना हुई। गहन तलाश के दौरान महिला को तहसील कार्यालय, देवप्रयाग के पास सुरक्षित रोक लिया गया।
⭐ पुलिस टीम द्वारा महिला को शांत कर थाने लाया गया तथा उसके परिजनों व ससुराल पक्ष को थाने बुलाकर काउंसलिंग कराई गई। समझाइश के पश्चात महिला को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
⭐ देवप्रयाग पुलिस की इस त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई की ग्रामीणों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहना की गई0।
पुलिस टीम
1.उ.नि. कविता बड़थ्वाल
2.हे.का. विपेन्द्र
3.का. विवेक
4.म.का. कोमल ।
पुलिस की अपील
⭐ जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस आमजन से अपील करती है कि पारिवारिक या सामाजिक समस्या आने पर नकारात्मक कदम उठाने की बजाय अपने परिवारजनों, मित्रों अथवा नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें। जीवन अनमोल है और हर समस्या का समाधान बातचीत और सहयोग से संभव है।



