
पहाड़ की दहाड़ न्यूज
जीआरपी उत्तराखण्ड द्वारा विश्वकर्मा दिवस के शुभअवसर पर विधि विधान के साथ की गई शस्त्रपूजा
अधीनस्थो के साथ पूजन कार्यक्रम मे सम्मिलित हुई एस0पी0 जीआरपी

आज दिनांक 17.09.2025 को विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर एस0पी0 जीआरपी तृप्ति भट्ट द्वारा पुलिस लाइन जीआरपी में आर्म-एम्यूनेशन रायफल/वाहनों आदि की पूर्ण विधि विधान के साथ पूर्जा अर्चना की गयी। तदोपरान्त पूजा अर्चना के सभी अधिकारी व कर्म0गणो को मिष्ठान वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी स्वप्निल मुयाल व पुलिस कार्यालय/लाईन जीआरपी के समस्त अधिकारी व कर्मगण मौजूद रहे।
उक्त के अतिरिक्त जीआरपी के सभी थाना/चौकियों में भी विश्वकर्मा जयंती पर पूर्ण विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी।



