Saturday, December 27, 2025
Google search engine
HomeBlogथत्यूड़ पुलिस ने 1560 ग्राम अवैध चरस के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार...

थत्यूड़ पुलिस ने 1560 ग्राम अवैध चरस के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार किए

पहाड़ की दहाड़ न्यूज 

1560 ग्राम अवैध चरस के साथ दो नफर अभियुक्तों को थत्यूड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

🌎 उत्तराखंड शासन के नशा मुक्त उत्तराखंड बनाए जाने की मंशा के क्रम में श्री आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल महोदय द्वारा जनपद टिहरी को नशामुक्त करने हेतु विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं ।

🌎 उसी क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी चम्बा महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष थत्यूड़ द्वारा दिनांक 09.09.2025 को किए गए प्रयास/ चैकिंग के दौरान अभियुक्त गण (01) विरेश सिंह राणा पुत्र इन्दर सिंह राणा निवासी ग्राम पिलंग, भटवाड़ी, थाना मनेरी, जनपद उत्तरकाशी उम्र 24 वर्ष व (02) जयवीर रावत पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम पिलंग, भटवाड़ी, थाना मनेरी, जनपद उत्तरकाशी उम्र- 24 वर्ष को पल्सर मोटर साईकिल UK07 FD- 8604 पर 1560 ग्राम अवैध चरस की तस्करी/ परिवहन करते हुए थाना क्षेत्रांतर्गत गिरफ्तार किया गया ।

🌎 जिसके सम्बन्ध में थाना थत्यूड़ पर मु0अ0सं0 23/2025 धारा 8/20/60 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । अभियुक्त से बरामद अवैध चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग एक लाख पचास हजार छः सौ रुपये है,।

🌎 अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त गण :-
(1) विरेश सिंह राणा पुत्र इन्दर सिंह राणा निवासी ग्राम पिलंग, भटवाड़ी, थाना मनेरी, जनपद उत्तरकाशी उम्र -24 वर्ष
(2) जयवीर रावत पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम पिलंग, भटवाड़ी, थाना मनेरी, जनपद उत्तरकाशी उम्र- 24 वर्ष
बरामदगी विवरण :-
(1) 1560 ग्राम अवैध चरस (2) पल्सर मोटर साईकिल UK07 FD- 8604

पुलिस टीम :-
1. थानाध्य़क्ष महावीर सिंह रावत
2.उ0नि0 बलवीर सिंह थाना थत्यूड़
3.अ0उ0नि0 गुमान सिंह तोमर थाना थत्यूड़
4.हे0का0 मुकेश सिलोडी थाना थत्यूड़
5.हे0का0 कुलदीप कुमार थाना थत्यूड़ ।
6.हो0गा हरीश रावत ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments