Tuesday, July 29, 2025
Google search engine
HomeBlogदहेज लोभियों को नहीं बख्शेगी कानून की पकड़ – दहेज हत्याकांड में...

दहेज लोभियों को नहीं बख्शेगी कानून की पकड़ – दहेज हत्याकांड में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

दहेज लोभियों को नहीं बख्शेगी कानून की पकड़ – दहेज हत्याकांड में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

दहेज के कारण अभियुक्त ने पत्नी की गला घोंटकर की थी हत्या।

पहाड़ की दहाड़ न्यूज

दिनांक 15.05.2025 को थाना कालागढ़ पर मन्सूर खान निवासी- अफजलगढ़ उ0प्र0 द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि मेरी पुत्री तेहजीबा उर्फ जारा का विवाह दिनांक 29.01.2025 को आमान खान, निवासी- नई कॉलोनी, कालागढ़ के साथ हुआ था। ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिये लगातार मेरी पुत्री को प्रताड़ित किया जाता था और आज आमान खान और उसके परिजनों द्वारा मिलकर मेरी पत्री तेहजीबा उर्फ जारा का गला घोटकर कर हत्या कर दी गई जिसका शव चारपायी पर रखा हुआ है था उनके घर वाले अपने घर से फरार हो गये है। इस संबन्ध में थाना कालागढ़ पर मु0अ0स0- 05/2025, धारा- 80(2) BNS पंजीकृत किया गया ।
उक्त घटना का दहेज प्रताड़ना कर महिला की हत्या कारित करने से सम्बन्धित होने के कारण इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी द्वारा इस घटना की जाँच क्षेत्राधिकारी कोटद्वार द्वारा कराई गई साथ ही घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष कालागढ़ श्री संजीव मंमगाई के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए कुशल पतारसी-सुरागसी व आसपास से जुटाई गयी जानकारी कर महिला की हत्या कारित करने वाले नामजद अभियुक्त अमान खान (उम्र 25 वर्ष) को आज दिनांक 28.06.2025 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष संजीव ममगांई
2.मुख्य आरक्षी 125 ना0पु0 गोपाल सिंह
3.आरक्षी 220 ना0पु0 जगत सिंह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments