Saturday, December 27, 2025
Google search engine
HomeBlogपटेलनगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया...

पटेलनगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा,

Pahad ki dahad news 

पटेलनगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा,

03 अभियुक्तों को चोरी की गई लाखों रुपये की ज्वेलरी के साथ किया गिरफ्तार,

अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई लगभग 08 लाख रूपए मूल्य की ज्वेलरी तथा लगभग ढाई लाख रुपये नकद हुए बरामद

अभियुक्त चोरी की घटनाओं में पूर्व में भी जा चुके हैं जेल

थाना पटेलनगर

वादिनी श्रीमती प्रतिभा जोशी रावत पत्नी अमन रावत चन्दन विहार प्रेमनगर रोड निकट तानिया फार्म हाउस बडोवाला थाना पटेलनगर देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर देहरादून पर तहरीर दी कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनके घर से ज्वेलरी, नगदी तथा ज़रूरी दस्तावेज चोरी कर लिए हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-236/2025 धारा 305(ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई एंव घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को चैक किया गया, साथ ही पूर्व में इस प्रकार के प्रकरण में प्रकाश में आये चोरों का सत्यापन कर उनकी अध्यातन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से संदिग्ध का हुलिया प्राप्त किया गया, जिससे मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयास के परिणामस्वरूप
दिनाँक 04-06-2025 को मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तों 01-समीर पुत्र राजू 02-इन्दर राजु पुत्र कुंवर सिंह तथा 03-हसन पुत्र अली रजा को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया गया, अभियुक्तों का पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जेल जाना प्रकाश में आए हैं, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/3(5) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी ।

नाम पता अभियुक्त-
1-समीर पुत्र राजू निवासी बन्दीपुर तहसी लटेरी थाना अननपुर जिला विदिशा उम्र 19 वर्ष
2-इन्दर राजु पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम बकेना तहसील सिरोंच थाना अननपुर जिला विदिशा मध्यप्रदेश उम्र 23 वर्ष
3-हसन पुत्र अली रजा निवासी लालघाटी खोई फिजा सीटी भोपाल थाना लालघाटी मध्यप्रदेश उम्र 21वर्ष

बरामदा माल
01: घटना में चोरी की गई ज्वेलरी (लगभग 08 लाख रुपए)
02: घटना में चोरी किये गए लगभग ढाई लाख रुपये नगद।

पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून
2-उ0नि0 हर्ष अरोडा चौकी प्रभारी आईएसबीटी
3-अ0उ0नि0 दिपेन्द्र सिंह रावत
4-हे0कानि0 सुनीत कुमार
5-हे0कानि0 मनोज कुमार
6-कानि0 प्रदीप सिंह रावत
7-कानि0 विनोद बंगारी
8-कानि0 आबिद अली
9-कानि0 अरशद अली

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments