Saturday, December 27, 2025
Google search engine
HomeBlogमुनि की रेती पुलिस द्वारा फ्लैटों में निवासरत व्यक्तियों का चलाया गया...

मुनि की रेती पुलिस द्वारा फ्लैटों में निवासरत व्यक्तियों का चलाया गया सत्यापन अभियान

Pahad ki dahad news 

मुनि की रेती पुलिस द्वारा फ्लैटों में निवासरत व्यक्तियों का चलाया गया सत्यापन अभियान

सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही 10 व्यक्तियों का किया गया 1,00,000/₹-(एक लाख_ रुपए) का चालान.


श्री आयुष अग्रवाल ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा पूर्व में देश में घटित आतंकवादी घटना तथा सुगम चार धाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद के थाना प्रभारियों को सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश निर्गत किए गए हैं।

🔷उपरोक्त आदेशों निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 03.06.2025 को थाना क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान के अंतर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नरेंद्र नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती श्री प्रदीप चौहान द्वारा थाना मुनि की रेती क्षेत्र के कैलाश गेट क्षेत्र में (विशेषकर फ्लैटों में निवासरत) 1100 बजे से सत्यापन अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दृष्टिगत थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया।

 

🔷 टीम A- Si श्री सचिन पुंडीर के नेतृत्व में।
टीम B- Lsi पिंकी तोमर के नेतृत्व में।
टीम C- Adsi लक्ष्मी पंत नेतृत्व में।
🔷थाना पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों व नौकरोंआदि सहित कुल 110 लोगों का सत्यापन किया गया। सत्यापन न कराने वाले 10 व्यक्तियों का 10,000-10,000/- रु कुल 1,00,000/-रु के चालान किये गये जो की माननीय न्यायालय प्रेषित किये जाएंगे । पूर्व में भी कई बार सभी जनमानस को सत्यापन कराने के लिए अवगत कराया जा चुका है परन्तु उसके उपरांत भी सत्यापन न कराने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई।
🔷 पुलिस द्वारा आम जनमानस को निर्देशित किया गया कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने,ठेली, फेरी, ठेकेदार तथा लेबर आदि को काम में रखने वाले, होटल में काम पर रखने से पूर्व उसका सत्यापन कराये जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके।🔷आने वाले दिनों में शिवपुरी, ढालवाला, तपोवन तथा थाना मुनि की रेती क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी पुलिस द्वारा सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेंगी।

पुलिस कार्यालय

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments