आप को बता दे
जनपद पिथौरागढ़
दिनांक: 22.05.2025
ए.एच.टी.यू. पिथौरागढ़, कोतवाली धारचूला पुलिस एवं एस.एस.बी. की संयुक्त टीम द्वारा भारत-नेपाल बॉर्डर पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
मानव तस्करी जैसे संवेदनशील विषय पर प्रभावी नियंत्रण एवं जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 22 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ए.एच.टी.यू.), कोतवाली धारचूला पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी.) की संयुक्त टीम द्वारा धारचूला क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत, भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में स्थित झूला पुलों व अन्य संवेदनशील मार्गों पर गहन जांच की गई, जिससे मानव तस्करी की किसी भी संभावित गतिविधि को रोका जा सके। इस दौरान टीम द्वारा आम नागरिकों को मानव तस्करी की प्रवृत्तियों, उससे जुड़े जोखिमों तथा इससे निपटने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों की जानकारी दी गई। टीम ने विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों एवं किशोरों को सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया।
इसके अतिरिक्त, ए.एच.टी.यू. प्रभारी उ0नि0 बी.सी. मासीवाल के नेतृत्व में टीम द्वारा धारचूला क्षेत्र में पूर्व में दर्ज की गई गुमशुदगी के मामलों की भौतिक सत्यापन प्रक्रिया भी संपन्न की गई। इस कार्य के अंतर्गत गुमशुदा व्यक्तियों के निवास स्थलों पर जाकर घर-घर जानकारी एकत्र की गई एवं आवश्यक दस्तावेजों का मिलान किया गया।
यह अभियान न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा है। इस संयुक्त प्रयास से यह संदेश भी गया है कि पिथौरागढ़ पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियाँ मानव तस्करी जैसे अपराधों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेंगी और इसके विरुद्ध कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।