Friday, August 8, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडटिहरी: तीन थानों की कार्रवाई में अवैध अंग्रेज़ी व कच्ची शराब बरामद,...

टिहरी: तीन थानों की कार्रवाई में अवैध अंग्रेज़ी व कच्ची शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

आप को बता दे

 तीन अलग अलग मामलों में टिहरी पुलिस ने 07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मय वाहन एवं 08 बोतल व 31 पव्वे एवं 17 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया एक एक अभियुक्त को गिरफ्तार।

थाना चम्बा, थाना हिंडोला खाल एवं थाना थत्युड़ की कारवाही.

आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल  द्वारा अवैध शराब की बिक्री व मादक पदार्थ के तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद में चलाये जा रहे विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी चंबा  के निर्देशन में व थानाध्यक्ष चंबा की अगुवाई में थाना चंबा पुलिस द्वारा रात्री में उत्तरकाशी रोड से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अंकित सकलानी पुत्र सत्यानंद सकलानी निवासी ग्राम ग्राम दांग तल्ला कापल पानी थाना कोतवाली नई टिहरी उम्र 25 वर्ष को कार संख्या UA07E 9480 में 07 पेटी अवैध इंपीरियल ब्ल्यू अंग्रेज़ी शराब परिवहन करते हुऐ गिरफ्तार किया गया है।.

🔷 अभियुक्त उपरोक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है..

🔷 नाम पता अभियुक्त-
अंकित सकलानी पुत्र श्री सत्यानंद सकलानी निवासी ग्राम ग्राम दांग तल्ला कापल पानी थाना कोतवाली नई टिहरी उम्र- 26 वर्ष
🔷 पुलिस टीम का विवरण
1. एल एस बुटोला थानाध्यक्ष चंबा
2. उ.नि.श्री अनिल भट्ट
3. उ. नि. रवि कुमार
4. हेड का0 मनोज
5. रोहित।
6.
🔷 जबकि एक अन्य मामले में चेकिंग के दौरान हिंडोला खाल पुलिस द्वारा स्थान मसान गांव तिराह के पास अभियुक्त रामलाल पुत्र गैना दास उम्र 58 वर्ष नि0नागचौंद पो0 जामनीखाल थाना हिंडोला खाल को 8 बोतल व 31 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया।
🔷थाना हिंडोला खाल से पुलिस टीम में ASI मनीष लामिया, हे 0का 0 विजय , का 0 मुकेश चौधरी रहे।

🔷थाना थत्युड़ ने भी कारवाही करते हुए 17 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त जगत सिंह निवासी नैनबाग को शाम 8 बजे नैनबाग रोड से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में HC मुकेश सिलोड़ी, CT नरेश,CT महेंद्र ki प्रमुख भूमिका रही

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments