आप को बता दे
थाना बेरीनाग पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि चौपाल लगाकर विभिन्न विषयों पर किया जागरूक
समस्या और सुझावों की ली जानकारी
विगत रात्रि थानाध्यक्ष बेरीनाग महेश चन्द्र जोशी मय टीम के ग्राम जगथली पहुँचे। पुलिस ने ग्रामवासियों के साथ रात्री चौपाल लगाकर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें गांववासियों की समस्याओं और सुझावों को सुना गया।
गोष्ठी के दौरान देशभर में चल रहे नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशे के दुष्परिणामों पर जानकारी दी गई और गांववासियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही, नशे से बचने की शपथ भी दिलवाई गई। पुलिस ने साइबर अपराध, बाल अपराध और उनसे बचने के उपायों तथा वर्तमान में चल रहा चार धाम यात्रा, आदि कैलाश, ओम पर्वत, कैलाश मानसरोवर यात्रा आदि की टिकट बुकिंग करते समय फर्जी वेबसाइटों से सावधान रहने के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक महोदय ने ग्रामीणों को भ्रामक सूचना प्रसारित न करने, सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार के देश विरोधी, साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने वाले पोस्टों को प्रसारित न करने हेतु जागरूक किया ।
ग्रामवासियों का सक्रिय सहयोग इस अभियान में महत्वपूर्ण रहा, जिससे पुलिस और समुदाय के बीच विश्वास और समन्वय और भी मजबूत हुआ।
साथ ही पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा थाना झूलाघाट का आकस्मिक निरीक्षक भी किया । कर्मचारियों की समस्याओं, सुझावों की जानकारी ली गयी । सभी को कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने हेतु निर्देश दिये ।