आप को बता दे
जनपद चंपावत
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लोहाघाट तथा आवासीय महिला कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास टनकपुर की छात्राओं को किया गया अग्नि सुरक्षा से बचाव हेतु जागरूक
अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चंपावत/ टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चंपावत में स्थानीय लोगों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को अग्नि सुरक्षा से बचाव हेतु जागरूक के जाने हेतु सभी थाना तथा अग्निशमन प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है
उक्त के क्रम में आज दिनांक 13.05.2025 को जनपद चंपावत के थाना लोहाघाट एवं थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय लोगों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाए जाने हेतु मॉक ड्रिल के माध्यम से जागरूक किया गया।
जिसमें थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत अग्निशमन टीम द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लोहाघाट में तथा अग्निशमन टीम टनकपुर द्वारा आवासीय महिला कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास टनकपुर में स्कूली छात्राओं को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के संबंध में घरों तथा निवास स्थान में लगने वाली अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के संबंध में मॉक ड्रिल के माध्यम से जागरूक किया गया.
इस अवसर पर सभी छात्राओं को अग्नि उपकरणों के संबंध में भी जानकारी दी गई साथ ही सभी को वनों में आग नहीं लगाए जाने हेतु भी जागरूक किया गया तथा सभी को बताया गया कि यदि उनके क्षेत्र अंतर्गत कोई भी व्यक्ति वनों में आग लगाते हुए पाया जाता है तो उसकी जानकारी जनपद पुलिस को देने हेतु जागरूक किया गया।