आप को बता दे
जनपद चम्पावत
बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत महिलाओ/लड़कियो की सुरक्षा के मध्येनजर लोहाघाट व बाराकोट क्षेत्रान्तर्गत लगाये गये सीसीटीवी कैमरा
महिलाओं की सुरक्षा के मध्येनजर पुलिस टीमों द्वारा संवेदनशील स्थानों पर लगातार की जायेगी निगरानी
अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओं अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/लडकियों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य/संवेदनशील स्थानों, HOT-SPOT जिनमें सी0सी0टी0वी0 कैमरा नही लगाये गये है उनमें कैमरा लगाकर लगातार मॉनिरटरिग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में जनपद चम्पावत के थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत महिला सुरक्षा हेल्पलाईन तथा पुलिस दुरसंचार विभाग चम्पावत द्वारा थाना लोहाघाट में -08 स्थानों व चौकी बाराकोट क्षेत्रान्तर्गत 02 स्थानों को चिन्हित कर उक्त स्थानो पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है। थाना लोहाघाट एवं चौकी बाराकोट पुलिस टीमो द्वारा उक्त कैमरो के माध्यम से 24*7 समयावधि मे मॉनिटरिग कर महिलाओं की सुरक्षा निगरानी की जा रही है।
अभियान के क्रम में जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में भी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेगे।