आप को बता दे
पिथौरागढ़ पुलिस का “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान सफल, 12 बच्चों का स्कूलों में दाखिला
पिथौरागढ़ जनपद पुलिस द्वारा उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान के तहत सराहनीय कार्य किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ रेखा यादव के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में, जनपद की एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) टीम ने 12 ऐसे बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया है जो विभिन्न कारणों से शिक्षा से वंचित थे।
रिपोर्टों के अनुसार, इस अभियान की शुरुआत से ही एएचटीयू टीम ने जिले में ऐसे बच्चों की पहचान और सत्यापन किया जो आर्थिक रूप से कमजोर थे, सामाजिक या पारिवारिक कारणों से स्कूल नहीं जा पा रहे थे, अथवा पढ़ाई छोड़ चुके थे। टीम के सदस्यों ने इन बच्चों के अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया और उन्हें अपने बच्चों को दोबारा स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।
जानकारी के अनुसार, अभियान के दूसरे चरण में, शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद एएचटीयू टीम प्रभारी उप निरीक्षक श्री बी.सी. मासीवाल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल दीपक खनका, कांस्टेबल निर्मल किशोर और प्रेम बल्लभ छिमवाल ने आज शहर के विभिन्न स्कूलों में 12 बच्चों का दाखिला कराया।
रिपोर्टों के मुताबिक, पुलिस टीम इन बच्चों को कॉपी-किताबें, स्टेशनरी, स्कूल बैग जैसी आवश्यक शैक्षिक सामग्री भी उपलब्ध कराएगी, ताकि उन्हें पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा न आए। पुलिस टीम समय-समय पर इन बच्चों से संपर्क कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेगी और उनका त्वरित समाधान भी करेगी, जिससे वे दोबारा स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर न हों।
पुलिस की इस मानवीय पहल से बच्चों के चेहरे पर खुशी लौट आई है और अभिभावकों में भी उम्मीद और प्रसन्नता का माहौल है। बच्चे उत्साहपूर्वक विद्यालय जा रहे हैं, जिससे इस अभियान को जमीनी स्तर पर सफलता मिल रही है।