आप को बता दे
ऑपरेशन मुक्ति के अंतर्गत चंपावत पुलिस एएचटीयू द्वारा चलाया गया जन जागरूकता अभियान
जनपद में भिक्षावृत्ति, कूड़ा बीनने,गुब्बारा बेचने, बाल श्रम आदि कार्यों में लिप्त बच्चों के चिन्हीकरण की यूनिट क्षेत्र में की गई कार्यवाही
आज दिनांक 09.03.2025 को ऑपरेशन मुक्ति अभियान के दौरान जनपद चंपावत एएचटीयू टीम (ऑपरेशन मुक्ति टीम) द्वारा चिन्हिकरण/सत्यापन की कार्यवाही की गई टीम द्वारा टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर फोटो पंपलेट चस्पा किए गए तथा लोगों को एकत्र कर ऑपरेशन मुक्ति अभियान के बारे में बताया गया जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर हैं या किसी भी अन्य कारणों से स्कूल नही जा पा रहे हैं या स्कूल से ड्रापआउट हो चुके हैं उनके परिजनों को शिक्षा के महत्व के बारे मैं बताया गया तथा अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु स्कूल में दाखिला कराने के लिए प्रेरित किया गया ।
भारत नेपाल सीमा क्षेत्र बंगाली बस्ती में लोगों को एकत्र कर एक जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों को नशे के दुष्प्रभावों मानव तस्करी, बाल श्रम ,महिला उत्पीड़न,व यातायात संबंधी नियमों वह साइबर ठगी के बारे में बताकर सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबरो- 112, 1930, 1098 के बारे में जानकारी दी गई। यूनिट क्षेत्र में पढ़ने वाले रेलवे स्टेशन बस स्टेशनों में जाकर भी चेकिंग पूछताछ सत्यापन की कार्रवाई की गई गुमशुदाओं के फोटो पंपलेट चश्पा किए गए



