आप को बता दे
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के कुशल नेतृत्व में वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी लगातार जारी
कपकोट पुलिस ने MV Act से सम्बन्धित 01 वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को माननीय न्यायालय से जारी वारंटों की शत प्रतिशत तामीली करते हुए अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं।
जिस क्रम में थाना कपकोट पुलिस द्वारा फौ.वा. संख्या 452 / 24 धारा 185 207, 3,181, 39,192 एम0वी0एक्ट से सम्बन्धित वारंटी कमल कुमार पुत्र हरीश प्रसाद निवासी ग्राम चचई थाना कपकोट जिला बागेश्वर, उम्र करीब 21 वर्ष जो काफी लंबे समय से माननीय न्यायालय बागेश्वर में उपस्थित नहीं हो था एवं फरार चल रहा था को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 संजय सिंह धौनी,
2.हे0का0 जीवन गिरी,
4.का0 भूपेश फर्स्वाण



