आप को बता दे
चम्पावत में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान: स्कूलों और कॉलेजों में रैलियों व कार्यक्रमों का आयोजन
यातायात नियमों की अनदेखी बन रही हादसों की वजह
भारत में हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं, जिनमें से कई की जान चली जाती है। इनमें से अधिकांश हादसे तेज गति, हेल्मेट और सीट बेल्ट न पहनने, शराब पीकर वाहन चलाने और मोबाइल फोन के इस्तेमाल के कारण होते हैं। ऐसे में सड़क सुरक्षा को लेकर आम जनता को जागरूक करना बेहद जरूरी हो जाता है। इसी उद्देश्य से चम्पावत पुलिस द्वारा 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

शहरभर में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चम्पावत जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2025 के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। सभी थाना व यातायात प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वे स्थानीय स्तर पर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दें और उनके पालन के लिए प्रेरित करें।
इस क्रम में 1 फरवरी 2025 को थाना तामली क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज तामली, थाना रीठासाहिब क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज चौड़ा मेहता, चौकी चल्थी कोतवाली चम्पावत क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज चल्थी तथा थाना टनकपुर क्षेत्र में एमडीएम एजुकेशनल एकेडमी टनकपुर में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

यातायात नियमों के पालन पर जोर
अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालकों से हेल्मेट पहनने, ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग से बचने, शराब पीकर वाहन न चलाने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, नाबालिगों को वाहन न देने तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने की अपील की गई।
इसके अलावा, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित किया गया, ताकि समय पर सहायता मिलने से जान बचाई जा सके।




