आप को बता दे
अग्निशमन इकाई रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया स्वास्थ्य विभाग रुद्रप्रयाग के साथ सयुंक्त मॉक ड्रिल अभ्यास
आज दिनांक 13.01.2025 पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशन तथा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुद्रप्रयाग के नेतृत्व में अग्निशमन इकाई द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ संयुक्त रुप से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें आग की मॉक सूचना पर फायर स्टेशन रतूड़ा से एक फायर टेण्डर घटनास्थल माधवाश्रम शंकराचार्य राजकीय जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग हेतु रवाना हुआ, घटनास्थल पर लगी आग को त्वरित कार्यवाही करते हुये फायर यूनिट द्वारा एक होज पाईप की सहायता से एम0एफ0ई0 द्वारा आग को बुझाया गया तदोपरान्त ड्रिल में उपस्थित अस्पताल के समस्त पदाधिकारियों/कर्मचारियो को अग्नि शमन एवं जीव रक्षा से संबंधित जानकारी दी गई तथा अग्नि शमन उपकरणों के संचालन एवं रख रखाव सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी गई तथा समस्त उपस्थित स्टाफ को किसी भी वास्तविक भीषण अग्निकाण्ड पर अग्निशमन दल द्वारा फायर वाहन (टेण्डर) में स्थापित होजरील व मोनिटर ब्रांच द्वारा कृत कार्यवाही का डेमो भी दिया गया जिसकी समस्त स्टॉफ द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
उक्त मॉक ड्रिल अभ्यास में हॉस्पिटल स्टाफ से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज बड़ोनी, डॉ. अंकुश ठाकुर, डॉ. पुष्कर शुक्ला, डॉ. अंजना, हॉस्पिटल जन संपर्क अधिकारी श्री प्रकाश सेमवाल, समस्त नर्सिंग स्टाफ एवं स्थानीय जनमानस उपस्थित रहे।