आप को बता दे
नाबालिग युवती को भगाने व बलात्कार के मामले 1 युवक को धरासू पुलिस ने किया गिरफ्तार।
गत 15 दिसम्बर 2024 को राजस्व पुलिस चौकी छैजुला, चिन्यालीसौड पर धारा 137(2) बीएनएस मे एक युवक द्वारा नाबालिक युवती के अपहरण का अभियोग पंजीकृत किया हुआ था। ममला संवेदनशील/महिला से जुडा होने के कारण जिलाधिकारी उत्तराकशी के आदेशानुसार उक्त प्रकरण राजस्व पुलिस नियमित पुलिस थाना धरासू को स्थानान्तरित किया गया।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा अपराध की गम्भीरता को देखते हुये उक्त मामले में विधि अनुसार साक्ष्य संकलन करते हुए अभियुक्त की तुरन्त गिरफ्तारी तथा अभियोग के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिये गये थे। अभियोग की विवेचना महिला उपनिरीक्षक शशि राणा के सुपुर्द की गयी।
क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी, सुरेन्द्र सिंह भंडारी के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व में धरासू पुलिस द्वारा उक्त मामले में वादी तथा पीडिता के बयानों, मेडिकल रिपोर्ट आदि साक्ष्यों के आधार पर धारा 64(1) बीएनएस ¾ पोक्सो एक्ट की बढोतरी की गयी। कल दिनांक 20.12.2024 की रात्रि मे अभियोग से सम्बन्धित आरोपी युवक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के उपरान्त न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार नई टिहरी भेजा गया है।
पुलिस टीम-
1– व0उ0नि0 अनूप नयाल
2– म0उ0नि0 शशि राणा
3– हे0का0 कुलवीर चौहान
4– होमगार्ड पीसी बिज्जू लाल
5– होमगार्ड हेमंती