आप को बता दे
थाना घनसाली क्षेत्र अंतर्गत ग्रामों के ग्राम प्रहरियों को गांवों में घटित होने वाली घटनाओं के संबंध में तुरंत अवगत कराने व पुलिस द्वारा फ़ोन करने पर तुरंत रेस्पोंस देने हेतु ली गई मीटिंग
आज दिनांक 21/12/2024 को थाना घनसाली क्षेत्र में नियुक्त ग्राम प्रहरियों की थाने पर गोष्ठी ली गई जिसमें ग्राम प्रहरियों से गांवों की कुशलता और गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई ओर ग्राम प्रहरियों को निम्नानुसार निर्देशित किया गया।
➡ यदि गांव में कोई जमीनी विवाद प्रचलित हो तो उसकी सूचना पुलिस को दे।
➡ गांव में घटित होने वाली छोटी बड़ी घटनाओं की सूचना तुरन्त पुलिस को दे।
➡ थाने से ग्राम सभा से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर तुरत रेस्पॉन्स दे।
➡ सभी ग्रामवासियों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करें व थाने से फ़ोन करने पर तुरंत रिस्पॉन्स करें l