Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडजनपद देहरादून: एसएसपी के निर्देशन में मालदेवता इंटर कॉलेज में जागरूकता अभियान,...

जनपद देहरादून: एसएसपी के निर्देशन में मालदेवता इंटर कॉलेज में जागरूकता अभियान, क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने नशे व यातायात नियमों पर छात्रों को किया जागरूक

आप को बता दे

दून पुलिस ने चलायी जागरूकता की पाठशाला
एसएसपी देहरादून के निर्देशन में समस्त जनपद में चलाया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम।
मालदेवता क्षेत्र में स्थित इंटर कालेज में चलाया जागरूकता अभियान।
अभियान के दौरान नशे के दुष्प्रभावों तथा यातायात के नियमों का पालन किये जाने सम्बन्ध में उपस्थित छात्र-छात्राओं को किया जागरूक।
मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देशो के अनुपालन में आज दिनांक: 17-12-2024 को पुलिस द्वारा मालदेवता क्षेत्र में स्थित राजकीय आदर्श मालदेवता इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी डोईवाला द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के लिये जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त सभी छात्र/छात्राओं को यातायात के नियमों के सम्बन्ध में भी जानकारी देते हुए उन्हें स्वंय जागरूक बनने तथा अपने साथ-साथ अपने परिवारजनों तथा आस-पास रहने वाले अन्य नागरिकों को भी जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी डोईवाला श्री अनिल जोशी, थानाध्यक्ष रायपुर उ0नि0 प्रदीप नेगी, चौकी प्रभारी मालदेवता उ0नि0 दीपक गैरोला तथा सम्बन्धित शिक्षण संस्थान के अध्यापक/छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments