आप को बता दे
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, होटल व ढाबा संचालकों को किसी भी दशा में शराब न पिलाने की दी गयी हिदायत।
एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन व सीओ रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी के नेतृत्व में कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा कस्बा रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न होटल, ढ़ाबों व रिजोर्ट में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वहां पर कार्यरत बाहरी स्टाफ का सत्यापन, आगंतुक रजिस्टर की जांच, विदेशी नागरिकों की सूचना एलआईयू को दी गई है या नही सम्बंधी अभिलेख, सीसीटीवी की कार्यशीलता, अग्निशमन विभाग द्वारा प्रदत्त अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा अग्निशमन यंत्रों की कार्यशीलता आदि सम्बन्धी जांच/सत्यापन की कार्यवाही की गई। सभी संचालको को उनके होटल ढ़ाबों में आने वाले ग्राहकों को शराब न पिलाये जाने की हिदायत दी गयी। किसी भी प्रकार की समस्या या अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु बताया गया।