आप को बता दे
नई दिल्ली में 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तराखण्ड दिवस का भव्य आयोजन
नई दिल्ली में आयोजित 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2024) के तहत उत्तराखण्ड दिवस समारोह का आयोजन किया गया। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर उत्तराखण्ड की संस्कृति, हस्तशिल्प, और समृद्ध विरासत को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने राज्य के उत्पादों पर आधारित विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड ने अपनी स्थापना के 24 वर्षों की यात्रा पूरी कर ली है और अब राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के साथ-साथ स्थानीय उद्योगों को भी सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रही है। कृषि, बागवानी, और हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों में प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही है।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कई नई नीतियों को लागू किया गया है। इन नीतियों के माध्यम से स्थानीय उद्यमों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे मेले राज्य की संस्कृति और उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का बेहतरीन माध्यम हैं।