आप को बता दे
अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव की जागरूकता अभियान के तहत चम्पावत जनपद के सैन्ट फ्रान्सिस स्कूल टनकपुर में छात्रों को दी गई जानकारी
चम्पावत। हर साल अग्नि दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी होती है, जिससे नागरिकों को सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी उद्देश्य के तहत चम्पावत जनपद के पुलिस प्रशासन द्वारा आज सैन्ट फ्रान्सिस स्कूल टनकपुर के छात्रों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में इस अभियान का आयोजन किया गया। अग्निशमन केन्द्र टनकपुर के लीडिंग फायरमैन विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में छात्रों को अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग और हैंडलिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, अग्नि दुर्घटना घटित होने पर त्वरित और प्रभावी उपायों के बारे में भी छात्रों को जागरूक किया गया।



