आप को बता दे
स्कूलों के आस-पास गुटखा व तम्बाकू बेचने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 18 दुकानदारों पर कार्यवाही
जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, जनपद पुलिस ने स्कूलों के आस-पास गुटखा और तम्बाकू बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा सभी थाना प्रभारियों को स्कूलों के आस-पास गुटखा और तम्बाकू बेचने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में, कल क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने स्कूलों के नजदीक गुटखा और तम्बाकू बेचने वाले 18 दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की। सभी दुकानदारों पर कोटपा एक्ट (COTPA Act) के तहत कार्यवाही की गई।
यह अभियान बच्चों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के उद्देश्य से चलाया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे और जो लोग कानून का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।